ऐ जाग जाग मन अज्ञानी
ये जग है माया की नगरी
अभिमान न कर खल-लोभ न कर
सब रह जायेगा यहीं पर धरी
ऐ जाग.......
लघु जीवन है ये सोच जरा
सब मिथ्या है ये सत्य बड़ा
मत विचलित हो उत्साह बढ़ा
कर कर्म सभी गर्वों से भरी
ऐ जाग.......
निज स्वप्न में डूबे मत रहना
ये मोह है रोग तू सच कहना
आनंद भरा जीवन पथ हो
गुजरे सुन्दर ये पल ये घड़ी
ऐ जाग.......
अब क्या मांगू फैलाकर हाथ
विधि ने ही सजाया दिन और रात
ये रात गुजर ही जायेगी
दिन निकलेगा किरणों से भरी
ऐ जाग.........
भारती दास ✍️
भावपूर्ण अभिव्यक्ति
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद सर
Deleteसकारात्मकता का संदेश देती सुंदर रचना।
ReplyDeleteधन्यवाद ज्योति जी
Deleteस्वयं को संबोधित करता संचेतना से युक्त सुंदर सृजन।
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद सर
ReplyDeleteधन्यवाद कुसुम जी
ReplyDeleteउत्साह जगाती सुंदर रचना।
ReplyDeleteधन्यवाद रुपा जी
Deleteअब क्या मांगू फैलाकर हाथ
ReplyDeleteविधि ने ही सजाया दिन और रात
ये रात गुजर ही जायेगी
दिन निकलेगा किरणों से भरी
ऐ जाग.........
उम्दा अभिव्यक्ति ।
धन्यवाद सर
ReplyDelete