Tuesday, 14 December 2021

ज्ञान बड़ी या भक्ति

 


पूर्णचंद्र का अंतिम प्रहर था
मंद मंद चल रहा पवन था
गंगा की लहरें इठलाती
जैसे शैशव वय बलखाती
विश्वनाथ का पूजा अर्चन
करने बैठे ध्यान व वंदन
एकाग्र हो गई सहज चेतना
पूर्ण हो गयी सघन प्रार्थना
अज्ञानता का मिटा अंधेरा
चित्त से दूर हुआ भ्रम सारा
आम्र वृक्ष का मोहक बागान
सुगंधित पुष्प से सजा उद्यान
आचार्य शंकर बैठे थे मौन
ज्ञान-भक्ति में श्रेष्ठ है कौन
जन जन का क्लेश निवारण
अज्ञानी के भटकन का कारण
ज्ञान से जीवन सहज हो जाता
भक्ति प्रभु के पास ले आता
एक वृद्ध थे झुकी कमर थी
दंतहीन मुख दृष्टि सरल थी
हाथों में पुस्तक को थामें
आये थे शंकर से मिलने
कंपित स्वर से बोले विनीत
हे गुरुवर दें ज्ञान की भीख
विद्व जनों में होगा सम्मान
लोग कहेंगे श्रेष्ठ विद्वान
वृद्ध की मनोदशा समझकर
द्रवित हुये थे ये सब सुनकर
इतनी आयु होने पर भी
क्षीण हुयी ना तृष्णा मन की
इच्छाओं आशाओं में नहीं है
ज्ञान कभी शब्दों में नहीं है
दिवस रात्रि और सुबहो शाम
शिशिर बसंत आये तमाम
काल ने कर दी पूरी आयु
पर छोड़ न पाये इच्छा यूंही
मोक्ष समीप तो होने को है
ज्ञान काम न आने को है
हे महामना गोविंद को भजिये
भक्ति की महिमा समझिये
अब केवल है एक उपाय
गोविंद नाम से अमृत पाय
ज्ञान बिना जीवन दुखद है
अंत समय में भक्ति सुखद है
बिन भक्ति मोक्ष सहज नहीं है
ज्ञान भक्ति में भेद यही है
वृद्ध ने उन उपदेश को जाना
ज्ञान से बड़ी भक्ति को माना.
भारती दास ✍️






18 comments:

  1. सुंदर बोध देती रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद अनीता जी

      Delete
  2. वाह ... बहुत सुन्दर भाव .....

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद संगीता जी

      Delete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. वाह भारती दास जी, बहुत अच्‍छे ढंग से समझा द‍िया आपने भक्‍त‍ि और ज्ञान को....

    ज्ञान बिना जीवन दुखद है
    अंत समय में भक्ति सुखद है
    बिन भक्ति मोक्ष सहज नहीं है
    ज्ञान भक्ति में भेद यही है....वाह

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद अलकनंदा जी

      Delete
  5. बहुत सुंदर भाव।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद पम्मी जी

      Delete
  6. अत्यंत सहज,सरल भाव लिए संदेशात्मक कविता काव्य।
    सस्नेह
    सादर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद श्वेता जी

      Delete
  7. भक्ति का ज्योतिर्पुंज अज्ञान रूपी अंधकार को हर ही लेगा।
    वाह!!!
    लाजवाब।

    ReplyDelete
  8. धन्यवाद अनीता जी

    ReplyDelete
  9. धन्यवाद सुधा जी

    ReplyDelete
  10. भक्तो हमेशा बुद्धि से ऊपर है ...
    इश्वर के सामने नतमस्तक होना भवसागर पार होने सा है ...

    ReplyDelete
  11. भक्ति और अध्यात्म का सुंदर बोध कराती अनुपम रचना ।

    ReplyDelete
  12. धन्यवाद जिज्ञासा जी

    ReplyDelete