Tuesday, 4 August 2020

मुग्ध खड़े भगवान

साकेत नगर में द्वार-द्वार पर
मुग्ध खड़े भगवान
हर्षित मुदित वीर हनुमान....
राजा दशरथ थे बड़भागी
माता कौशल्या के पुण्य जागी
जन्म लिये रघुवर हरने को
दुख धरती के तमाम
हर्षित मुदित वीर हनुमान....
स्वप्न मनोहर पूर्ण हो आया
रामनिकेत क्षण क्षण मुस्काया
आनंद मोद है मगन लोग है
मन विभोर अभिराम
हर्षित मुदित वीर हनुमान....
शंखध्वनि का स्वर गूंजित है
राम राम मुख से वर्णित है
रूप मोहिनी पाप मोचनी
हंसी अधर पे ललाम
हर्षित मुदित वीर हनुमान....
जय-जयकार करे रघुराई
चरण कमल में शीश नवाई
भक्त संत मुनि के आराधक
हे निर्बल के राम
हर्षित मुदित वीर हनुमान....
भारती दास




 




8 comments:

  1. Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद सर

      Delete
  2. स्वप्न मनोहर पूर्ण हो आया
    रामनिकेत क्षण क्षण मुस्काया
    आनंद मोद है मगन लोग है
    मन विभोर अभिराम
    हर्षित मुदित वीर हनुमान....
    आपको अयोध्या मंदिर निर्माण की शुभकामनाएँ ...
    बहुत ही खूबसूरत सृजन हेतु साधुवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद

      Delete
  3. बहुत सुन्दर।
    राम मन्दिर के शिलान्यास की बधाई हो।

    ReplyDelete
  4. बहुत बहुत धन्यवाद सर

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत धन्यवाद मधुलिका जी

    ReplyDelete