Friday, 12 June 2020

स्वतंत्र वेग का पवन




असंख्य रेत ले उड़ा
अनेक पौध को गिरा
स्वतंत्र वेग का पवन
जहां तहां घूमा फिरा.
स्वतंत्रता सीमित रहे
सोच शुभ अडिग रहे
प्रकृति संग जीव का
जुड़े सभी घटक रहे.
सीमा हीन क्षेत्र का
उन्मुक्त ये गगन सदा
पर हितार्थ के लिए
गला तपा सर्वदा.
जरूरत मंद है मही
स्वतंत्र हो समझ यही
समस्या जो अनंत है
सदभाव पूर्ण हो सभी.
दूसरे का कष्ट भी
मानकर अपना कभी
महसूस करता जो कहीं
विचलित विकल होता वही.
देख उर करता कराह
बढ रहा मृत्यु का प्रवाह
व्यर्थ किससे क्या कहें
दर्द वेदना अथाह.
भारती दास ✍️

 





4 comments:

  1. सच दूसरों का दुख़ देख उसे अपना समझने पर बड़ा कष्ट होता है, एक संवेदनशील प्राणी की यही पहचान है

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत धन्यवाद कविता जी

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर और मार्मिक रचना।

    ReplyDelete
  4. बहुत बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete