जिनके संग में मिलकर मन की
दुख सुख रोष सुनाते हैं
जिनकी स्नेहिल उष्मा पाकर
मृदुल अधर मुस्काते हैं.
विघ्नों को भी गले लगाते
जो कांटों में राह बनाते हैं
वो श्रद्धा की मूरत बनकर
उर आंगन बस जाते हैं.
जीवन की मधुमय बसंत हो
या झुकी कमर की गोधूलि शाम
दुर्गम क्षण में साथ निभाते
वही मित्र की है पहचान.
दुख सुख रोष सुनाते हैं
जिनकी स्नेहिल उष्मा पाकर
मृदुल अधर मुस्काते हैं.
विघ्नों को भी गले लगाते
जो कांटों में राह बनाते हैं
वो श्रद्धा की मूरत बनकर
उर आंगन बस जाते हैं.
जीवन की मधुमय बसंत हो
या झुकी कमर की गोधूलि शाम
दुर्गम क्षण में साथ निभाते
वही मित्र की है पहचान.
मित्रता दिवस की शुभकामनाएं
भारती दास ✍️
आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज रविवार 04 अगस्त 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteधन्यवाद यशोदा जी
ReplyDeleteWah!! Bahot Sundar. Dost aur dosti jeevan ke aadhar hain.
ReplyDeleteThanks Prakash ji
ReplyDeleteमित्रता जीवन का सबसे अनमोल उपहार है, जो हर परिस्थिति में हमें संबल और सहारा देता है। यह सिर्फ हंसी–मजाक तक सीमित नहीं बल्कि कठिनाइयों में भी साथ खड़े रहने की ताकत है। सच्चा मित्र वही होता है जो हमारे दर्द को बिना कहे समझ ले और हमारे सुख को अपने जैसा महसूस करे।
ReplyDelete