निर्मलता की निशानी
बचपन
अल्हड़ता की कहानी
बचपन
मुस्कान मधुर सुहानी
बचपन
निष्कपट सी अज्ञानी
बचपन.
बच्चो का होता कोमल
मन
खुशियों से हँसता
अंतर्मन
सरलता होती इमान-धरम
नहीं समझता पाप-पतन.
बाल-श्रमिक जीते
शोषण में
मजबूर वे होते हैं
जीवन में
भरके करुणा व्यथित
नयन में
दर्द वे ढोते हैं
जीवन में.
पूर्णतः ये बाते सच
है
बचपन पर आई संकट है
उलझन में ही रहते सब
है
भ्रमित वे होते भटकते
पथ है.
प्यार मिले ,मिले
प्रोत्साहन
हो सुन्दर पालन और
पोषण
बच्चों में ही बसते
रब हैं
बच्चों से ही उज्जवल
जग है.
No comments:
Post a Comment