Wednesday, 6 September 2023

हे कृष्ण केशव मुकुन्द माधव

 हे कृष्ण केशव मुकुन्द माधव

नंद यशोदा के सुत दुलारे

हे चक्रधारी बांके बिहारी

पतित पावन गोविन्द प्यारे

हे कृष्ण केशव मुकुन्द माधव

नंद यशोदा के सुत दुलारे....

वंशी बजैया नाग नथैया

दीन दुखी के सखा सहारे

हे कंसारी मदन मुरारी

गोवर्धन धारी तुम्हें पुकारे

हे कृष्ण केशव मुकुन्द माधव

नंद यशोदा के सुत दुलारे....

परम मनोहर अगम अगोचर

राधा वल्लभ दरश दिखा रे

ना हममें शक्ति ना भक्ति बल है

शरण में आए हैं हम तुम्हारे 

हे कृष्ण केशव मुकुन्द माधव

नंद यशोदा के सुत दुलारे....

भारती दास ✍️




7 comments:

  1. सुन्दर | शुभकामनाएं |

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद सर
      श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

      Delete
  2. सुंदर सृजन

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत धन्यवाद अनीता जी
    श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर सृजन,भक्तिमय ईश्वर की अराधना

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत धन्यवाद मधुलिका जी

    ReplyDelete
  6. हर शब्द में इतनी श्रद्धा और मिठास है कि लगता है जैसे मुरली की धुन कानों में गूंज रही हो। हे कृष्ण केशव मुकुन्द माधव” बार-बार दोहराना ही अपने आप में ध्यान बन जाता है। सबसे खूबसूरत बात ये है कि इसमें भक्ति और विनम्रता दोनों झलकते हैं, न शक्ति का घमंड, न भक्ति का दिखावा, बस सच्चा समर्पण।

    ReplyDelete