नवल वर्ष शुभ अभिनंदन है
मही आनंदित रहे सदा ही
यही कामना करता मन है....।
कर्म कौशल हो,पथ रोशन हो
निर्मल-निर्भय दृष्टि-नयनहो
हंसे भवन यूं,हंसता सुमन है
यही कामना करता मन है....।
शांति परम हो,दम संयम हो
सकल भुवन में दंभ-दमन हो
तम-घन हरता अरूण-किरण है
यही कामना करता मन है....।
सौभाग्य चरम हो,आरोग्य बदन हो
स्वप्न विमल हो, धवल चिंतन हो
पावन लगता प्रभु- वंदन है
यही कामना करता मन है....।
भारती दास ✍️