Saturday 30 May 2020

अनुराग सिद्ध कर जाता है




परवानों को खूब पता है
जलती लौ है मौत की राह
फिर भी जलकर मर जाते हैं
नही करते खुद की परवाह.
पहचान बहुत है फूल-शूल की
पर कंटक पथ से ही चलते हैं
असहाय-निरुपाय मनुज तब
मार्ग शलभ जैसी चुनते हैं.
नीति-अनीति जानते सारे
अनभिज्ञ नहीं होते अंजान
होड़ ही होड़ में बढ जाते हैं
सोचते नहीं घातक परिणाम.
आत्मज्ञान भी इक शक्ति है
जो होता है सबके पास
काल-अनुरूप स्व-निर्णय से
बन जाते है बेहद खास.
अंकपाश में शमा को भरकर
प्रेम अथाह कर जाता है
पल दो पल में ही शलभ ये
अनुराग सिद्ध कर जाता है.
भारती दास