Tuesday, 15 July 2025

मौना पंचमी

 

श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की

तिथि पंचमी का है महत्त्व विशेष

शिव की पुत्री मनसा देवी की

पूजा करते हैं लोग अनेक  ।

नाग देवता की उपासना 

पंद्रह दिनों का है अनुष्ठान 

मौन-स्थिर शांत-चित्त से 

करते हैं पूजा विधि-विधान  ।

फल-फूल संग कई मिठाईयाँ

मेंहदी चूड़ी श्रृंगार भी खास

नव विवाहित सभी स्त्रियाँ

उत्साह से करती है उपवास ।

आम के बीज और नींबू-नीम

इस दिन लोग चबाते हैं 

माना जाता है ये सब चीजें 

नाग की दंश से बचाते हैं ।

मौना पंचमी के दिन से ही

सर्प रक्षा का है शुभ काम

धैर्य-संयम जीवन में आये

मिलती है सीख अनंत ही ज्ञान ।

मिथिला की हो मधुश्रावणी 

या सावन की हरियाली तीज 

उमा-महेश की करके वंदना 

सुहागन लेती है आशीष ।

भारती दास ✍️

1 comment: