वृक्ष हमें तो जीवन देती
सांसों में खुश्बू भर देती
सूरज की किरणों से बचाती
नभ से जल की बूंदे लाती
हरियाली वृक्षों की न्यारी
धरती लगती प्यारी-प्यारी
कोयल गाती कुहू-कुहू कर
पेड़ों की डाली में छुपकर
वृक्षों की छाया फल-फूल
प्राण-पोषण के अनुकूल
नदी,पर्वत पेड़ और जंगल
देव रूप बन करता मंगल
पीपल बरगद और आंवला
पेड़ है ये सब पूजा-वाला
हर घर शोभे तुलसी पावन
ईश समर्पित सुख-मय आँगन
पर्यावरण पर प्राणी आश्रित
इक-दूजे से होते प्रभावित
प्रकृति की हर घटक बचाये
पर्यावरण को स्वस्थ बनाये.
भारती दास ✍️
आपकी कविता हमें बताती है कि पेड़ हमारे जीवन के लिए कितने ज़रूरी हैं। पेड़ हमें साँस लेने के लिए शुद्ध हवा देते हैं, धूप से बचाते हैं, वर्षा लाते हैं और प्रकृति को सुंदर बनाते हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि प्रकृति की हर चीज़ एक-दूसरे से जुड़ी है।
ReplyDeleteधन्यवाद सर
ReplyDelete