Friday 14 October 2022

पछताते हैं लोग भी अक्सर

 

एक विशाल पेड़ था हरा भरा
था छाया में जिसके ऊंट खड़ा
पथिक बैठते छांव में थककर
खग कुल गीत गाते थे सुखकर
तभी प्रलय बन आया तूफान
गिर पड़ा वृक्ष नीचे धड़ाम
नीड़ से बिखरे अंडे बच्चे
मर गये ऊंट भी हट्ठे कट्ठे
भूखे सियार ने देखा भोजन
हुआं हुआं कर हुआ प्रसन्न
अपने भाग्य को खूब सराहा
ईश्वर के प्रति प्रेम निबाहा
एक मेंढक भी कहीं से निकला
सियार का मन तो बल्लियों उछला
सोचा पहले मेढक को खाऊं
फिर सारा भोजन कर जाऊं
पर कूद गया मेढक जल्दी में
सियार समाया दलदल मिट्टी में
कुछ ही पल में सब घटित हुआ
विधि की लीला विदित हुआ
सियार ने जो भी था पाया
अधिक लोभ में सभी गंवाया
लालच के चक्कर में पड़कर
पछताते हैं लोग भी अक्सर.
भारती दास ✍️

13 comments:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कलरविवार (16-10-22} को "नभ है मेघाछन्न" (चर्चा अंक-4583) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत धन्यवाद कामिनी जी

    ReplyDelete
  3. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद सर

      Delete
  4. बहुत बहुत धन्यवाद सर

    ReplyDelete
  5. जीवन को परिभाषित करती सुंदर सराहनीय रचना ।

    ReplyDelete
  6. धन्यवाद जिज्ञासा जी

    ReplyDelete
  7. इसलिए ही तो कहा जाता है कि लालच बूरी बला है। सुंदर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद ज्योति जी

      Delete
  8. बहुत मार्मिक और सार्थक शब्द चित्र प्रिय भारती जी।किसी की विपदा और भयावह असहायता की स्थिति में उसका फायदा उठाने की कोशिश करने वालों को कुदरत अपने हिसाब से दंडित करती है।उसकी लाठी बेआवाज़ हुआ करती है।अच्छा लिखा है आपने 🙏

    ReplyDelete
  9. धन्यवाद रेणु जी

    ReplyDelete
  10. धन्यवाद अमृता जी

    ReplyDelete