दिन डूबा संध्या उतरी है
पशुओं की कतार सजी है
खेतों और खलिहानों से
आने को तैयार खड़ी है.
बिखरी लट है कृषक बाला की
मलीन है उसका मुख मस्तक भी
कठिन परिश्रम करने पर भी
दीन दशा गमगीन है उसकी.
स्वर्ण सज्जित भवन हो उन की
चाह नहीं है ऐसी मन की
मिले पेट भर खाने को
दर्द वेदना ना हो तन की.
दीनता का रूधिर पीकर
जीते हैं रातों को जगकर
भूमि का भी हृदय क्षोभ से
रह जाते है कंपित होकर.
धूपों में बरसातों में भी
तपते भींगते रहते हैं जो
वही गरीबी को अपनाकर
निष्ठुर पीड़ा सहते हैं वो.
विटप छांह के नीचे बैठे
गीले गात सुखाते हैं
कामों में फिर हो तल्लीन
अपना स्वेद बहाते हैं.
भारती दास ✍️
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति 👌
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद रुपा जी
ReplyDeleteस्वागत है आपका
Deleteमार्मिक रचना
ReplyDeleteधन्यवाद अनीता जी
Deleteबहुत अच्छी रचना
ReplyDeleteधन्यवाद सर
Deleteदीनता का रूधिर पीकर
ReplyDeleteजीते हैं रातों को जगकर
भूमि का भी हृदय क्षोभ से
रह जाते है कंपित होकर... मर्म स्पर्शी सृजन।
सादर
धन्यवाद अनीता जी
ReplyDeleteमर्म स्पर्शी सृजन।
ReplyDeleteधन्यवाद सर
Deleteसुन्दर भावपूर्ण सृजन
ReplyDeleteधन्यवाद सर
Delete