Monday, 17 February 2025

स्मृति में शतरंग समाई


स्मृति में शतरंग समाई

स्वर्ण प्रात फिर मुस्काई है 

नवल नेह में बंधे थे आज

रमणी सी रजनी शरमाई है।

तीस बसंत आये जीवन में 

अनगिनत बीती पतझाड़ें

हर्षाई है देख विभावरी

विधु चांदनी की मनुहारें।

अवनी की उन्मुक्त हंसी से 

मगन गगन का मुग्ध नयन है 

मनमोहक अरुणिम सी प्राची

सुंदर सुरभित मनभावन है।

मेरी आंखों की मृदु रातें

मूक मधुर ताने बुनती है 

सजल कपाल को सहलाकर

निज अंकों में भर लेती है।

भारती दास ✍️ 

4 comments:

  1. बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद अनीता जी

      Delete
  2. तीस बसंत आये जीवन में

    अनगिनत बीती पतझाड़ें

    हर्षाई है देख विभावरी

    विधु चांदनी की मनुहारें।

    हार्दिक बधाई🌹🌹❤️🌹🌹

    ReplyDelete