गहन अनुभूति श्री रामकथा है
अतुलित उमंग की परम प्रथा है
वाल्मीकि का मानस लोक
वर्णित धर्म अर्थ और मोक्ष
महाकवि भवभूति का कहना
है राम कथा करुणा की महिमा
पाप नाश करते भगवान
कर देते हर व्यथा निदान
पद्द्माकर –मतिराम, कवि ने
मोहक –रूप अविराम छवि ने
राम रसायन करके पान
वो पा गए दुर्लभ स्थान
भक्ति रस का सागर है ये
गौरवमय श्रद्धा आदर है ये
तुलसीजी थे जग विख्यात
वेद निहित थी उनकी बात
दोहे चौपाई सोरठा छंद
रामायण है अद्भुत ग्रन्थ
मुसलमान थे संत रहीम
वे राम बिना थे प्राणहीन
राम आदर्श जो करे समाहित
मोक्ष प्राप्ति से रहे न वंचित
तीनों तापों से होगी मुक्ति
राम नाम है ऐसी शक्ति
भारती दास✍️