Tuesday 23 February 2021

विभा वसंत की छायी भू पर

 

विभा वसंत की छायी भू पर
कण-कण में मद प्यार भरा है
आलिंगन में भरने को आतुर
गगन भी बांहें पसार खड़ा है.
दमक रहा है इन्दु-आनन
सिमट-सिमट तन लजा रहा है
अलसायी अलकों में जैसे
उन्माद प्रेम का सजा रहा है.
पवन तोड़ कर बंधन सारा
मुख कलियों का चूम रहा है
कौन हीन है कौन श्रेष्ठ है
संग सभी के झूम रहा है.
भवन-भवन में मगन-मगन में
मदमस्त होकर घूम रहा है
भूमि-अंबर के ओर-छोर में
विचर कहीं भी खूब रहा है.
इच्छाओं का चंचल सिंधु
मन-तरंग में डूब रहा है
विवश-विकल-विविध पीड़ा से
सुख वसंत भी जूझ रहा है.
सुने यही थे कभी पढे थे
अनंग-रुप अवतार रहा है
क्यों कुसुमाकर बेबस होकर
सौम्य-रुप नकार रहा है.
भारती दास








 



14 comments:

  1. बसन्त का सुन्दर चित्रण किया है आपने।

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत सुंदर सरस सृजन भारती जी।
      सादर।

      Delete
    2. बहुत आभार श्वेता जी

      Delete
  3. बहुत ही सुंदर सृजन भारती जी,सादर नमन

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार कामिनी जी

      Delete
  4. बहुत बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत धन्यवाद श्वेता जी

    ReplyDelete
  6. बहुत आभार आलोक जी

    ReplyDelete
  7. आदरणीया मैम ,
    बहुत ही सुंदर वर्णन वसंत ऋतू का। माता प्रकृति का हर रूप सुंदर है, विशेष कर वर्षा और वसंत।

    ReplyDelete
  8. बहुत आभार अनंता जी

    ReplyDelete
  9. बसन्त का अद्भुत चित्रण।बहुत सुन्दर लगा

    ReplyDelete
  10. बहुत बहुत धन्यवाद उर्मिला जी

    ReplyDelete