Saturday 22 December 2018

ये शीत रैन करते बेचैन

सूर्यदेव हो चले हैं अस्त
निज रश्मियों को लिए समेट
प्रभात का चिन्ह रहा न शेष
रातों ने अपनी सजायी सेज.
हुए दूर सघनता में विलीन
नभ की अनंतता है असीम
दिनकर की किरणें हुई है क्षीण
आभा हुई मुख की मलीन.
ये दिवस ढला दीपक जला
आलोक घर घर में भरा
द्वारों पर मौन गहरा रहा
गलियों में सन्नाटा बढ़ा.
रैन बसेरा बनकर बड़े
है अनगिनत तरुवर खड़े
आश्रय विहीन आकर ठहरे
है समीर सांझ की दुःखभरे.
ये शीत रैन करते बेचैन
हरते है चैन जगते है नैन
कंपित है तन विचलित है मन
दंडित हुआ जैसे चमन.
रजनी कुपित है भयावनी
बैठी है छुप के तरुवासिनी
कहती है घर की भामिनी
निष्ठुर बड़ी है यामिनी.

Sunday 9 December 2018

शिशिर धूप जब आती है


ऊषा अपनी पंख पसारे
कोमल-कोमल कुसुम-कली पर
ओस की बूंदें लगते प्यारे.
निशीथ सबेरा है सुहावना
बिखरी धरा पर स्वर्ण-ज्योत्सना
पुलक भरी मादक भरी
ह्रदय में भरती स्नेह भावना.
निशा पराजित हो जाती है
होकर मौन वो सो जाती है
मंद-मंद हंसता है प्रभात
शिशिर धूप जब आती है.
सांय-सांय बहता है पवन
सिहर-सिहर उठता है बदन
रवि-किरण तन को छूती है
अनुरागी हो जाता है नयन.
नन्हें-नन्हें श्वान-पुत्र
कूं-कूं करता है नेत्र-मूंद
इन पशुओं का नहीं है गेह
स्नेहिल-ऊष्मा से पाता सुख.
नीरवता बन जाती सहेली
निर्ममता करती अठखेली
हंसता-गाता क्षण ये कहता
ये जीवन है एक पहेली.