Friday 5 December 2014

जीवन के उस पतझड़ में


जीवन के उस पतझड़ में
सपना तोड़ते पलभर में
वही लाडला बेटा अपना
जिसके लिये देखा था सपना
दिन और रात किये थे एक
इच्छा पूरी किये थे प्रत्येक
ऊँगली पकड़कर जिसे चलाया
कब जागा किस समय सुलाया
आखों से ये क्षण गुजरता
मन पीड़ा से थक सा जाता
फ़ैल रहा है ये विकृत विचार
बच्चे करते अभद्र व्यवहार
खो गयी मानव की सोच
सेवा-श्रद्धा और स्वबोध
माता पिता होते थे शान
उनसे होती थी पहचान
आज उपेक्षित कहीं खड़े हैं
रोग पीड़ा से ग्रसित पड़े हैं
भारभूत समझ कर उनको
तिरस्कार करते हैं जिसको    
वही पग-पग पर बने सहारे
गर्व से झूम उठते थे बेचारे
वृद्ध अवस्था अभिशाप नहीं है
फिर क्यों शाप सा आज हुआ है
सुपुत्र वही जो  फर्ज निभाए
माता-पिता को सम्मान दे पाये.   
   
   
  

No comments:

Post a Comment